ayumaam1

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना

मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारम्भ की गयी है।
जिसके अन्तर्गत हमारे प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

मा0 प्रधानमंत्री जी की योजना को और आगे बढाते हुये प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान  उत्तराखण्ड योजना प्रारम्भ करते हुये लगभग 18 लाख और परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

अटल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनाने से वंचित रह गए लोगों को नगर निगम ने गोल्डन कार्ड बनाने का मौका दिया।

नगर निगम के प्रांगण में 7 जनवरी से 29 फरवरी तक आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर चला।

जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं था, या वह बुजुर्ग जिनके फिंगरप्रिंट में दिक्कत आ रही थी, उनका भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया गया।

इस शिविर में 2592 लोगों ने अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया ।

जिसका विवरण निम्न वत है:

 क्र0 सं0 कार्ड किस माध्यम से बना लाभार्थी (संख्या)
1 आधार कार्ड 1534
2 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड(MSBY) 374
3 राशन कार्ड 684