श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नागरिकों की सेवा व सुविधाओं के लिए सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ।
शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाए रखने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है , एकत्रित कूड़े से प्लास्टिक निस्तारण हेतु यू. एन.डी.पी. की टीम के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है, गोविंद नगर में पड़े पुराने कूड़े के ढेर के निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है ,इस पर शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जन आवश्यकताओं के दृष्टिगत शहर में विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य गतिमान है अगले चरण में पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ।
निगम द्वारा विभिन्न नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान किए जाने की दिशा में भी कार्य गतिमान है । वर्तमान में विभिन्न व्यवसायों हेतु जारी किए जाने वाले ट्रेड लाइसेंस पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया गया है, गृह कर अथवा संपत्ति कर के खाताधारकों के लिए भी ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की कार्यवाही आरंभ की जा चुकी है इससे नागरिक अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।
शहर के लघु व्यापारी/ वेंडर शहर की आपूर्ति हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। अतः उनकी आजीविका सुरक्षा हेतु नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन की स्थापना का कार्य आरंभ किया जा चुका है ,इस हेतु वेंडरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है ,यथाशीघ्र कार्य धरातल पर दृष्टिगोचर होगा।
नागरिकों को यथाशीघ्र, आधुनिक व गुणवत्ता युक्त सेवा -सुविधाएं प्रदान करने हेतु नगर निगम आपकी सेवा में तत्पर है।
श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी
नगर आयुक्त
नगर निगम ऋषिकेश