anita-mamgain

मा. महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं
Nagar Nigam Rishikesh Mayor

मैंने ऋषिकेश को आदर्श शहर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए स्वच्छता और सुंदरता के दो बहुप्रतीक्षित मॉडल तैयार किए गए हैं। यह जनोपयोगी माॅडल ऋषिकेश वासियों को जल्द देखने को मिलेंगे।

स्वच्छता के मॉडल के अंतर्गत मेरा यह प्रयास रहेगा कि घर से निकलने वाले कूड़े को पूरी तरीके से निस्तारित कर दिया जाए। इसके लिए निगम जीरो वेस्ट कांसेप्ट पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में स्मार्ट टॉयलेट बनाए जा रहे हैं, जो बिल्कुल अत्याधुनिक सुविधा युक्त होंगे। सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा शहरवासियों के लिए पूरी तरह निशुल्क मिलेगी। इसके लिए निगम ने महत्वपूर्ण जगह चिन्हित करने के साथ ही निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया है।

सुंदरता के मॉडल में मेरा प्रयास रहेगा कि शहर के पार्कों, घाटोऔर चौक चौराहो का सौंदर्यकरण भव्य तरीके से किया जाए। शहर के विकास के लिए निर्धारित लक्ष्य के तहत पूरा खाका तैयार हो चुका है। पूरे शहर को रोशनी से जगमगाने के लिए डिवाइडरों पर लाइटिंग की गयी है। स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइटें लगाई जा रही है। यह काम निगम में तेजी से गतिमान है।

अव्यवस्थित सिटी को व्यवस्थित करने के लिए स्ट्रीट वेंडर जोन बेहद जरूरी है। दूसरा, वेंडर भी निगम क्षेत्र में बिना किसी समस्या के व्यापार कर सकें, इसके लिए आधुनिक वेंडिंग जोन की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही आपको यह काम धरातल पर दिख जाएगा।

शहर की सम्मानित जनता को निगम के आर्थिक बोझ से राहत देने के लिए निगम ने हरसंभव प्रयास किए हैं। भवन कर में 50 प्रतिशत की छूट समेत सब्सिडी से जुड़े तमाम प्रावधान किए गए हैं।

एम्स ऋषिकेश मे स्थानीय एवं उत्तराखंड वाशियों के सुविधा के लिये अलग पृथक पंजीकरण काउंटर खुलवाया।

मैंने आपसे भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का वादा किया था। आपके सहयोग से एक साल में ही यह सब संभव हो गया है। आगे भी हम इसी तरह बेहतर सुशासन देने का वादा करते हैं।

साफ-सफाई से लेकर मेरे शहर के सम्मानित लोग अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। मैं इस काम को पूरे मनायोग से लगी हूं और सफलता भी मिल रही है।

ऋषिकेश नगरी के समस्त जनमानस ने मेरी आशा के अनुरूप ऐतिहासिक विजय तिलक लगाकर मुझे ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम महापौर बनने का सौभाग्य प्रदान किया। अपने नगर निगम की संपूर्ण जनता जनार्दन का मैं इस कृपा पूर्ण सहयोग व आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करती हूं।

नगर के विकास के लिए आप सभी लोगों का मार्गदर्शन व सहयोग मेरे लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी लोगों का सहयोग अगर इसी तरह मिलता रहे तो इस नगर को माॅडल सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।

अनंत शुभकामनाओं सहित

श्रीमती अनिता ममगाईं
महापौर
नगर निगम ऋषिकेश